डोभाल ने कश्मीर में संभाली कमान
राज्यपाल से मिले, घंटेभर की चर्चा, घाटी में बूटों की धमक
संविधान के अनुच्छेद 370 के कई उपबंधों को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिता बढ़ गई हैकरीब से नजर रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा में सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल खुद श्रीनगर पहुंच गए हैं। उन्होंने मंगलवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और सुरक्षा मंगलवार व्यवस्था पर चर्चा की। अजीत डोभाल सोमवार को जवान ही कश्मीर रवाना हो गए थे। उनके पहुंचने से पहले कयूं ही आठ हजार अतिरिक्त जवानों को जम्मू-कश्मीर में में भेजने का आदेश दिया गया। बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर में मोबाइल, इंटरनेट, टेलिफोन और टीवी नेटवर्क बंद कर दिया गया था, जो मंगलवार को भी बंद था। घाटी में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं। श्रीनगर, शोपियां और बारामूला में कयूं जैसे हालात हैं, जबकि आधे से ज्यादा राज्य में धारा-144 लागू है।