Redmi K30 सीरीज़ से 10 दिसंबर को उठेगा पर्दा
Redmi K30 सीरीज़ को आधिकारिक तौर पर 10 दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। यह जानकारी रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने वीबो पर एक पोस्ट जारी करके दी। उम्मीद है कि Redmi K30 और Redmi K30 Pro कंपनी की के सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन होंगे। याद रहे कि Xiaomi के रेडमी ब्रांड इस साल ही रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को मार्केट में उतारा था। रेडमी के30 को लॉन्च के तुरंत बाद ही सेल पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। वहीं, रेडमी के30 प्रो को अगले साल ही बेचे जाने की उम्मीद है।
लू विबिंग के पोस्ट के मुताबिक, Redmi K30 सीरीज़ के फोन 5जी सपोर्ट के साथ आएंगे। इनमें स्टेंडअलोन और नॉन-स्टेंडअलॉन 5जी नेटवर्क के लिए हार्डवेयर होगा। शाओमी की नई स्मार्टफोन सीरीज़ में होल-पंच डिज़ाइन दिए जाने की उम्मीद है, बहुत हद तक Samsung Galaxy S10 सीरीज जैसा।
बीते हफ्ते Xiaomi के सीईओ ली जून ने चीन में रेडमी के30 को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। कंपनी के आधिकारी ने शाओमी केडेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में 5जी फोन को लॉन्च करने की पुष्टि की।
लू विबिंग के वीबो पोस्ट में रेडमी के30 सीरीज़ का ज़िक्र है। यानी कंपनी रेडमी के30 के साथ रेडमी के30 प्रो को मार्केट में 10 दिसंबर को उतार सकती है। हालांकि, रेडमी के30 को चीन में तुरंत ही सेल पर उपलब्ध कराए जाने की खबर है। जबकि रेडमी के30 प्रो की सेल अगले साल ही होगी।
याद रहे कि Xiaomi ने Redmi K20 और Redmi K20 Pro को इस साल मई महीने में चीन में पेश किया था। दोनों ही फोन को भारत में जुलाई में उपलब्ध कराया गया था।
Redmi K30, Redmi K30 Pro specifications (rumoured)
रेडमी के30 और रेडमी के30 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर चलेंगे। खबर है कि रेडमी के30 को चीनी सर्टिफिकेशन साइट 3C पर 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया था। इसके अलावा लीक हुई तस्वीरों से पता चला कि फोन में 6.66 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। यह 395 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज़ का प्रोसेसर हो सकता है। वैसे हाल ही में खबर आई थी कि Xiaomi अपने फोन में 5जी मीडियाटेक प्रोसेसर इस्तेमाल करना चाहती है। दूसरी तरफ, रेडमी के30 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर हो सकता है।