भोपाल वासियों के लिए अच्छी खबर
भोपाल। में बनी पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन।नगर निगम के इंजीनियर ने दो लाख की इस मशीन को मात्र एक दिन में सिर्फ 30 हजार रूपये की लागत में तैयार किया।मशीन को उपायुक्त विनोद शुक्ल और सहायक यंत्री हबीब उर रहमान की टीम द्वारा निजी कंपनी के सहयोग से तैयार किया गया।