जमीअत उलमा मध्यप्रदेश ज़रूरत मंद की तलाश कर कर रही लोगो की मदद*
भोपाल। जमीअत उलमा मध्यप्रदेश प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने आज ज़रूरत मंदो का सहयोग करते हुए बताया कि जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के निर्देश पर भोजन के साथ साथ फल दूध आदि भी ग़रीबो को दिया गया जमीअत उलमा मध्यप्रदेश जमीअत युथ क्लब दुवारा लॉक डाउन की आपात स्थिति में ज़रूरत मंदो का सहयोग किआ जा रहा है और राशन सामग्री से लेकर हर मुमकिन सहयोग किआ जा रहा है और जमीअत उलमा के साथ साथ शहर की कई संस्थान संस्थाओ के लोग अपने अपने तोर पर लॉक डाउन में अपनी भरपुर सेवा दे रहे हैं और जानो माल से सेवा की जा रही है और तलाश कर मदद की जा रही है और से ये कोशिशे जारी है आज जमीअत उलमा की टीम ने वितरण के समय इस और गंभीरता दिखाई और उन ग़रीबो पर भी ध्यान दिया जिनके छोटे छोटे बच्चे है जो दूध दावा के लिए भी तरस रहे हैं ऐसे ग़रीबो को दूध पैकेट भी उपलब्ध कराए गए दवा के लिए अन्य सुविधाएं भी की गई भोजन राशन सामग्री के साथ दूध का पैकेट पानी की बोतल फल भी वितरण किए गए ताकि वो अपने छोटे बच्चों की इन ज़रूरत को भी पूरा कर सके हाजी इमरान ने बताया कि एक बड़ी संख्या में बाहर के लोग सड़कों और पुलों के नीचे बैठे है जिनके साथ मासूम बच्चें भी हैं जमीअत उलमा की टीम के साथ मोहम्मद कलीम एडवोकेट, मुफ़्ती मोहम्मद राफे, हाजी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद हनीफ़ अय्यूबी, मोहम्मद राइस ने आज अलग अलग इलाक़ो में अपनी सेवाएं दीं