भोपाल के 94 हजार उज्जवला के हितग्राहियों को आज से मिलेगा फ्री गैस सिलें
रजिस्टर्ड मोबाइल से बुकिंग करने वाले और ओटीपी बताने वाले उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को मिलेगा सिलेंडर
भोपाल।
कोरोना वायरस संंकट के दौरान गरीबों के समक्ष एलपीजी सिलेंडर की परेशानी न हों, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आर्थिक पैकेज के तहत आज से भोपाल,मध्यप्रदेश सहित देशभर के उज्जवला योजना के हितग्राहियों में तीन फ्री सिलेंडर की घोषणा की है। इसी के तहत राजधानी के 94 हजार और मध्यप्रदेश के 30 लाख से अधिक उज्जवला योजना के हितग्राहियों को तीन रसोई गैस सिलेंडर फ्री में वितरित करने का कार्य एजेंसी संचालकों द्वारा आज से शुरू कर दिया। एजेंसी संचालकों के अनुसार आर्थिक पैकेज के तहत फ्री सिलेंडर उन ग्राहकों के लिए है जो उज्जवला योजना के हितग्राही है,न कि रेगुलर हितग्राहियों के लिए। उज्जवला के उन्हीं हितग्राहियों को फ्री सिलेंडर का वितरण उपलब्ध होगा जो अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एलपीजी रिफलिंग की बुकिंग करेंंगे और मोबाइल पर आए ओटीपी को एजेंसी संचालक या फिर डिलिवरीमैन को दिखाएंगे।
गौरतलब है कि राजधानी में इंडियन ऑयल, एचपी, भारत गैस कंपनियों की 35 गैस एजेंसियां संचालित है और इन सभी गैस एजेंसियों द्वारा भोपाल 94 हजार गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के एलपीजी कनेक्शन दिए गए थे। आर.के.गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के आर.के.गुप्ता के अनुसार इस नई योजना के तहत प्रत्येक उज्ज्वला ग्राहक को अप्रैल से लेकर जून तक प्रति माह एक सिलेंडर मिलेगा। साथ ही उज्ज्वला ग्राहक अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। उज्ज्वला योजना के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तक उज्जवला के उपभोक्ताओं को कुल तीन रिफिल दिए जाएंगे।
- फ्री सिलेंडर के चक्कर में रेगुलर कनेक्शनधारियों की 30 प्रतिशत बुकिंग बढ़ी
विनायक गैस एजेंसी के संचालक आर.के.बामोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्जवला हितग्राहियों को तीन महीने तक फ्री गैस सिलेंडर वितरण किए जाने खबर से गैस एजेंसियों सहित एलपीजी बुकिंग में 30 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई हैं। ये वह हितग्राही है जो उज्जवला योजना के हितग्राही नहीं हैं। लेकिन फ्री सिलेंडर वितरण की खबरों में उनमें हलचल मच गई है। रेगुलर कलेक्शनधारी एलपीजी की बुंकिंग कर रहे हैं,लेकिन जब एजेंसी कर्मचारी सिलेंडर लेकर घर पहुंचता है और बिल देता है तो इस बात का हवाला दे रहे हैं कि मोदी जी ने फ्री में सिलेंडर देने की घोषणा की है। समझाइश के बाद एजेंसी के वितरक को सिंलेडर वापस लाना पड़ रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार उज्ज्वला योजना के मुफ्त सिलेंडर गरीब परिवारों तक पहुंचाने के लिए तय की गई व्यवस्था और वितरण की तैयारियों शहर में संचालित गैस एजेंसियों को जायजा लिया जा रहा है और एजेंसी संचालकों को हिदायत दी जा रही है कि कोरोना संकट के दौरान मुफ्त सिलेंडर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि यूं तो यह सुविधा 1 अप्रैल से शुरू हो गई है, लेकिन रामनवमी त्योहार की वजह से यह जोर नहीं पकड़ पाई, लेकिन आज से जोर पकड़ ली है।