पुलिसकर्मियों के हालचाल जानने आज भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया
इंदौर / कोरोना पॉजिटिव 17 मरीज लगभग स्वस्थ, 4 की पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
इंदौर में 84 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार रेड श्रेणी में शामिल चार अस्पतालों में किया जा रहा।
इंदौर में 84 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार रेड श्रेणी में शामिल चार अस्पतालों में किया जा रहा।
यदि कोरोना पॉजिटीव मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिवआती है तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा
शहर में अब तक 89 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 5 की मौत हो चुकी। 84का कोरोना के लिए चिह्नितअस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। इससबके बीच,एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना पॉजिटिव आए 17 मरीज की हालत अब ठीक है और वह लगभग स्वस्थहो गएहैं।
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के शिकार 17 मरीज अब इस बीमारी से लगभग ठीक हो गए हैं। इनमें शामिल 4 मरीजों की पहली जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिवआई है।इनकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिवआती है तो इन मरीजों काे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। जबकि13 मरीजों के सैंपल शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए फिर से भेजे जाएंगे।उम्मीद है कि इनकी प्रथम रिपोर्ट निगेटिवआएगी।
बहुत देर से अस्पताल आए मरीज, वरनाबच जाते
संभागायुक्त ने बताया कि कोरोनावायरस से इंदौर संभाग में अब तक 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसमें इंदौर5 औरखरगोन का एक मरीज शामिल है। यह लोग जब तक अस्पताल पहुंचे, काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने कहा-यह लोगनिश्चित तौर पर अस्पताल आने से 7 से 8 दिन पहले से बीमार रहे होंगे,क्योंकि जब यह लोग अस्पताल आए तभी उन्हें सीधे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। इसके अलावा यह अन्य बीमारियों से भी ग्रसितथे। अगर यह जल्दी अस्पताल आ जाते तो इन्हें बचाया जा सकता था। कहा- लोगों में किसी तरह के लक्षण दिखाई देते हैंतो वेअस्पताल आकर जांच कराएं।