Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल जोन आप कार्यकर्ता सम्मेलन में हुंकार

 भोपाल जोन कार्यकर्ता सम्मेलन में हुंकार

 प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी "आप"



भोपाल । आज आम आदमी पार्टी भोपाल जोन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भोपाल गांधी भवन में आयोजित किया गया जिसमे मुख्यातिथि आप प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, विशेष अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री डॉ.मुकेश जायसवाल, अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत,ओर प्रदेश के कई नेता समलित रहे। प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा आज पूरा देश अघोषित आपात काल की स्तिथि से गुजर रहा है।शिक्षा,चिकित्सा,सुरक्षा,रोजगार,  कानून व्यवस्था, आसमान छूती महँगाई, महिला सुरक्षा हो या फिर हमारे देश के अन्नदाताओं की बात हो इन तमाम मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है,

 उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता को हमेशा बीजेपी, ओर कांग्रेस पार्टी ने बारी बारी से ठगने का काम किया है, हालही में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के उपरांत जिस कदर सौदे बाजी का खेल कर इन दोनों ही पार्टियों ने लोकतंत्र की मालिक जनता को छलने के साथ लोकतंत्र का मजाक बनाया है इसका जवाब प्रदेश का मतदाता इन दोनों ही पार्टियों को जरूर देगा।

इसी के साथ पंकज सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भोपाल जोन के कार्यकर्ताओ के समक्ष,पूरे मध्यप्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव को पूरी ताकत से लड़ने की घोषणा की।पंकज सिंह ने कहा कि वे  पिछले कई महीनों से प्रदेश दौरे पर है, ओर पूर्व में, जबलपुर,इंदौर,ग्वालियर,सीधी, सतना में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके है, पार्टी का संगठन मजबूत स्तिथि में है।

प्रदेश में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

प्रदेश संगठन मंत्री डॉ.मुकेश जायसवाल ने कहा BJP के पिछले 15 साल के राज में हमारा मध्यप्रदेश कुपोषित होगया है, समय रहते इसे ठीक न किया गया तो हालात और गंभीर होजाएंगे, प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंहः चौहान को  मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए की कैसे शिक्षा स्वास्थ, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा, रोजगार,व देश के किसानों के हित मे साफ ओर सकारात्मकता से काम किया जाता है।

प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत का कहना है,आज देश की राजनीति का स्तर बिल्कुल ही गिरगया है, ऐसे नाज़ुक समय मे देश के युवाओं की जिम्म्मेदारी ओर अधिक बढ़ जाती है। आज समय की मांग है कि देश के युवा राजनीत में आये ओर देश की सेवा करे, वर्तमान में देश मे जो हालात है वो आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।वही आम आदमी पार्टी भोपाल जोन के अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन सचिव नरेश ठाकुर ने जोन सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी की सराहना देश विदेशो में भी होरही है,तथा मध्यप्रदेश में भी पार्टी तीसरे मजबूत विकल्प के रूप में चर्चा में चर्चा का विषय है।

प्रदेश में आम आदमी पार्टी की जनभावना को देखते हुए मेरे प्रभार के जिले भोपाल, रायसेन,विदिशा,राजगढ़,सीहोर,जिलो का लगातार दौरा एवं बैठक करके, नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के उमीदवार ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के पड़े लिखे युवा उमीदवारों को उतारने जारही है। भोपाल प्रदेश की राजधानी होने के नाते महत्वपूर्ण है, भोपाल संभाग के सभी जिलों के कार्यकर्ताओ की ईमानदारी,निष्ठा,ओर समर्पण,की ऊर्जा के कारण आज ये जोन सम्मेलन सफलता पूर्वक होने जारहा है,आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के सपने को आगे बढ़ाते हुए, मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा व कांग्रेस जैसी पार्टियों से प्रदेश को बचाना है।

ओर पूरे प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है, हम जनता के लिए आम आदमियों की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधा जैसे ,बिजली,पानी,सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य, एवं स्वछ मध्यप्रदेश बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ नगरिय निकाय चुनाव लड़ने जारहे है।सम्मेलन में भोपाल संभाग के सारे पदाधिकारी व कार्यक र्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन भोपाल जिला अध्यक्षा श्रीमती रीना सक्सेना  भोपाल जिला संगठन मंत्री रमाकांत पटेल, जिला सचिव एम एस खान, भोपाल जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, फ़हीम कुरेशी,  प्रदीप खंडेलवाल, जिला यूथ विंग सचिव राजकुमार सूर्यवंशी,उत्तर विधानसभा से साकिब खान, भोपाल जिला ऑटो यूनियन अध्यक्ष जावेद खान, सभी जिला उपाध्यक्षो एवं भोपाल के समस्त सम्मानीय  कार्यकर्ताओं ने सफलता पूर्वक किया।