सड़क को खिलाया ग्लुकोज़
सरकार के सामने रहवासियों ने जताया अनोखा विरोध
भोपाल। बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति एवं आसपास की कॉलोनी के रहवासियों 3 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 किलोमीटर की सड़क 14 महीने से नहीं बन ना है। इसके चलते यहां के रहवासियोंं केेलेक कार से निकालना मुश्किल हो गया है।
लिए सरकार का ध्यान आकर्षित कराने हेतु सड़क को ग्लूकोस खिलाया और इसका संकेत दिया कि सड़क की जान जा रही है उसको बचाया जाए । कारपोरेशन बैंक अरविंद विहार से पुलिस चौकी लहारपुर तक जो सड़क बनना थी उसका डामर का काम तो हो गया, लेकिन सीमेंटेड सड़क थोड़ी सी बनाने के बाद अरविंद विहार पैट्रोल पंप,माउंट कार्मेल स्कूल,यूको बैंक के पास, ऑनडोर रामेश्वरम चौराहे के पास सड़क खोद कर छोड़ दी गई है। नगर निगम द्वारा ठेकेदार को पैसा नहीं देने के कारण ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। तीन करोड़ रुपए का टेंडर हुआ था, लेकिन आधा अधूरा कार्य करने के बाद ठेकेदार काम बंद करके चला गया है नगर निगम अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे जनता परेशान हो रही है इसको लेकर 14 दिसंबर से नगर निगम की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए रहवासी ₹5 का मनी आर्डर भी कर रहे है। इस अवसर पर कॉलोनी के महिला पुरुष बुजुर्गों बच्चे उपस्थित थे सभी ने सड़कों को लेकर सरकार से गुहार लगाई है।
उमाशंकर तिवारी
अध्यक्ष
बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति भोपाल मध्य प्रदेश 9826050919